Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हरी मटर खाने के गजब फायदे, याददाश्त मजबूत करने के साथ करता है कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल

हरी मटर सर्दियों के मौसम में मिलने वाली सब्जी है. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व मौजूद होते हैं. जो सेहत से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.

हरे मटर में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, विटामिंस, फास्फोरस, पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर और जिंक मौजूद होते हैं. आज हम आपको हरी मटर खाने के कुछ सेहत संबंधी फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

आंखों के लिए फायदेमंद 

आंखों के लिए हरी मटर का सेवन बहुत फायदेमंद होता है. मटर में विटामिन ए, अल्फा कैरोटीन और बीटा कैरोटीन की भरपूर मात्रा पाई जाती है. जो आंखों के लिए फायदेमंद होती है. नियमित रूप से मटर का सेवन करने से आंखों की रोशनी तेज हो जाती है. 

कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल

अगर आप रोजाना मटर का सेवन करते हैं तो आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहेगा. यह शरीर में ट्राइग्लिसराइड्स के लेवल को कण्ट्रोल में रखने के साथ ब्लड में कोलेस्ट्रॉल लेवल को बनाए रखती है. 

दिमाग से जुड़ी समस्याएं

हरी मटर खाने से याददाश्त मजबूत हो जाती है. इसके अलावा इसका सेवन करने से दिमाग से जुड़ी छोटी-छोटी समस्याएं भी दूर हो जाती हैं.