Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

क़ानूनी साक्षरता संबंधी राज्य-स्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न

सिरसा

 

क़ानूनी साक्षरता संबंधी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेक्टर-1, पंचकूला में संपन्न हुईं राज्य-
स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा की बीए द्वितीय
वर्ष की छात्रा चांदनी सिंगला ने द्वितीय व कविता उच्चारण में बीए प्रथम वर्ष की ईशनजोत कौर ने
तृतीय स्थान अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी
डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा के संरक्षण, क़ानूनी
साक्षरता प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. किरण कालड़ा के संयोजन व डा. हरविंदर सिंह के सान्निध्य में चांदनी


सिंगला और ईशनजोत कौर ने इन प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दर्ज़ करवाते हुए अपनी प्रतिभा
का शानदार प्रदर्शन किया और यह विलक्षण उपलब्धि हासिल की। आयोजकों की ओर से इन विजेता
प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य प्रो. राम कुमार जांगड़ा, स्टाफ
सचिव डा. हरविंदर सिंह, क़ानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. किरण कालड़ा, क़ानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ
सदस्य प्रो. मीनू व प्रो. कपिल कुमार सैनी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने चांदनी सिंगला व
ईशनजोत कौर को इस उपलब्धि पर हार्दिक मुबारकबाद प्रदान करते हुए उनके सफल, सुखद, स्वर्णिम
एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।