Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टोक्यो ओलंपिक : नीरज चोपड़ा भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में, पहले ही प्रयास में किया कमाल

टोक्यो। भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने बुधवार को यहां ओलंपिक स्टेडियम में पुरूषों के लांग थ्रो क्वालिफिकेशन ग्रुप ए में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में जगह बना ली।

नीरज ने क्वॉलिफाइंग राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर भाला फेंककर फाइनल क्वॉलिफाइ कर लिया।

फाइनल के लिए क्वॉलिफिकेशन मार्क 83.50 मीटर का था जिसे नीरज ने बड़ी ही आसानी से पार कर लिया, नीरज अब 7 अगस्त को फाइनल मुकाबले में पदक के लिए उतरेंगे।

ओलंपिक के एथलेटिक्स इवेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले वह 12वें भारतीय एथलीट है।
बता दें कि भाला फेंक स्पर्धा में एथलीट को कुल तीन प्रयास मिलते हैं जिसमें से उसके सर्वश्रेष्ठ वैध प्रयास को गिना जाता है।