Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हरियाणा की टीम रही रनरअप

सिरसा।(सतीशबंसल)  नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआईए डब्ल्यूसीआई व राजस्थान रॉयल्स के सहयोग से
उदयपुर में आयोजित तृतीय नैशनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप-2022 में हरियाणा व उत्तर प्रदेश की टीमों के
बीच फाइनल मैच खेला गया। हरियाणा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 85 रन
बनाए। हरियाणा की ओर से वेदपाल ने सबसे अधिक 33 रन बनाए, जबकि कोई अन्य खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर
पाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम ने 15 ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर जीत हासिल कर ली।

इस तरह हरियाणा की टीम प्रतियोगिता में रनरअप रही। हरियाणा की टीम में कैथल से कप्तान संदीप कुंडू, सोनीपत से बलराम, वाजिद, डा. राणा व सचिन, करनाल से संदीप सोही, जगीर सिंह, मोनू व प्रिंस, फतेहाबाद से राजेश,
सिरसा से सोनू कुमार व प्रदीप दहिया शामिल रहे। पहली बार हुई चैंपियनशिप में 16 व्हीलचेयर क्रिकेट टीमों ने
लिया भाग। नारायण सेवा संस्थान, डीसीसीआई, इंडियन बैंक और पावरड बाई आईपीए की टीम राजस्थान रॉयल्स
का बड़ा सहयोग रहा।