Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

26 जनवरी को आयोजित होगा दन्त चिकित्सा शिक्षा \और नशा मुक्ति पर कार्यक्रम

26 जनवरी को दोपहर 1 बजे दिल्ली डेंटल हाइजीनिस्ट असोसिएशन के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी और नशा मुक्ति अभियान कौशल टीम दिल्ली के सह प्रभारी (स्वास्थ्य विंग) दंत स्वास्थ्य चिकित्सा विज्ञानी बी एम एम सिंह,आचार्य भिक्षु सरकारी अस्पताल मोती नगर दिल्ली अपनी टीम दंत चिकित्सकों एवम दंत स्वास्थ्य चिकित्सा विज्ञानी के सहयोग से आर्य समाज मंदिर सुदर्शन पार्क,दिल्ली में छोटे बच्चों एवम बड़ो को दंत स्वास्थ्य शिक्षा देने के पश्चात नशा मुक्ति अभियान कौशल से जोड़ कर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाने कार्यक्रम आयोजित है

इस कार्यक्रम में डॉक्टर अभिषेक पलटा, डॉक्टर मरिया गुलरेज, डॉक्टर अंशुल डॉक्टर रिया बंसल, डॉक्टर सुरभि और दंत स्वास्थ्य चिकित्सा विज्ञानी अफसान जी सब बच्चों का डेंटल चेकअप करने के साथ दंत स्वास्थ्य शिक्षा देगें।

यह सारा कार्यक्रम सनातन सर्वोपरि एवम गौ सेवा परिवार संस्था दिल्ली के माध्यम से कराया जायेगा,यह संयोजन महेश बत्रा अपनी टीम के सहयोग से आयोजित करेगें