Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जिन खिलाडिय़ों ने देश का नाम रोशन किया है, उन्हें न्याय मिलना चाहिए: लखविंद्र सिंह

सिरसा

दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक बार फिर पहलवानों का धरना शुरू हो गया है।
पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ  एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र
सिंह औलख सहित टीम ने पहलवानों का समर्थन करते बुधवार को वहां पहुंच कर समर्थन करने का ऐलान किया।
बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित देश के शीर्ष पहलवान
रविवार को विरोध प्रदर्शन के लिए फिर से जंतर-मंतर पहुंचे और सरकार से डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती
महासंघ) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ  यौन उत्पीडऩ के आरोपों की जांच करने वाली निगरानी


समिति की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीकेई की टीम भी पहलवानों को
समर्थन करने के लिए बुधवार को वहां पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि जिन खिलाडिय़ों ने
देश का नाम रोशन किया है, वे धरने पर बैठे हैं। उनको न्याय मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीकेई टीम
खिलाडिय़ों के हित में है। उन्होंने कहा कि एक तरफ  सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और शिक्षा के साथ-साथ
खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए कहती है। जबकि दूसरी ओर इस तरह न्याय के लिए खिलाडिय़ों को सड़कों पर
उतरना पड़ रहा है।