Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

व्यापार मंडल ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर व्यापारी की समस्याओं से अवगत करवाया

सिरसा

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सिरसा दौरे के दौरान हरियाणा
प्रदेश व्यापार मंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर व्यापारी की समस्याओं से अवगत करवाया। व्यापार मंडल के
जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन में व्यापारियों ने कहा कि व्यापार मंडल सरकार को
हरसंभव सहयोग देने में अग्रणी भूमिका अदा करता है और जीएसटी इनकम टैक्स व अनेक प्रकार के
टैक्स देकर सरकार को राजस्व देता है जिसे सभी विकास कार्य होते हैं। लेकिन दुख की बात यह है कि
जिस प्रकार की घटनाएं इन दिनों व्यापारियों के साथ हो रही हैं जिनमें छीना झपटी, घातक हथियारों से
हमला व चोरिया इत्यादि शामिल है, उसमें व्यापारियों को न्याय दिलाने की बजाय उन्हें प्रताड़ित करने
का काम किया जा रहा है। बाल श्रम कानून के तहत उच्च अधिकारियों द्वारा छापेमारी कर व्यापारी से


सुविधा शुल्क तो लिया जाता है और व्यापारी के खिलाफ ही केस दर्ज करने की धमकी दी जाती है और
तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाता है। ज्ञापन में कहा गया है कि व्यापारी छोटी उम्र के बच्चों को काम पर
रखने से मना करता है तो मौजूदा लोगों के दबाव में उन बच्चों को काम सिखाने के लिए उनके माता-पिता
द्वारा रख दिया जाता है लेकिन प्रशासन द्वारा व्यापारी को ही प्रताड़ित किया जाता है। व्यापारियों ने
दुष्यंत चौटाला को बताया कि शहर में मुख्य बाजारों में सड़के टूटी हुई है, पेचिंग वर्क अभी पूरा नहीं हुआ
है जिस कारण दुर्घटनाएं होती हैं। शहर के मुख्य बाजार में अधिकतर स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है या टूटी हुई है
जिस कारण चोरी की वारदातें होती हैं। उन्होंने कहा कि व्यापारी नोटबंदी, जीएसटी लगने से अभी उभरा
ही नहीं था कि उन पर करोना की महामारी ने आधे से ज्यादा व्यापारियों की कमर तोड़ दी है।सरकार ने
व्यापारियों को करोना के समय में अनेक सुविधाएं देने की घोषणा की थी जिस पर अभी तक कोई भी
विचार सरकार द्वारा नहीं किया। शहर में दूषित पेयजल के कारण विभिन्न से आम जनता परेशान हैं।
शहर में सीवरेज व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं। नगर परिषद सिरसा में भ्रष्टाचार का बोलबाला हैं।
एनडीसी के नाम पर लाखो रुपए वसूले जा रहे हैं। प्रॉपर्टी आईडी के लिए हजारों रुपए सुविधा शुल्क लिए
जा रहे हैं, जिसे अधिकारी अपना कर्मसिद्ध अधिकार मानते हैं। इस मौके पर व्यापार मंडल के उप प्रधान

अंजनी कनोडिया, युवा व्यापार मंडल प्रधान संदीप मिढ़ा, होलसेल शू मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान सतीश
गोयल, दी रिटेलर मोबाइल यूनियन के प्रधान विमल स्वामी, किरयाना मर्चेंट एसोसिएशन के प्रधान
सतीश शर्मा, जिला स्वर्णकार संघ के प्रधान हेमंत सोनी, सुखविन्द्र सोनी, लीलाधर सोनी, बंसीलाल
सोनी, राधेश्याम सोनी, पवन स्वामी, दिनेश कारगवाल, विरेंद्र डाबर, जजपा से डॉक्टर राधेश्याम शर्मा,
सुभाष गुप्ता, प्रेम गुप्ता, अशोक चुग, संजय चुग, खेमचंद मेहता, कृष्ण वर्मा, राजेंद्र बंसल, पवन मित्तल,
हेतराम मित्तल, राजकुमार जिंदल, धर्मपाल, वेद प्रकाश चाडीवाल, विजय यादव भी मौजूद थे।