Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

केएल राहुल ने कोहली की कप्तानी पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई ऐतिहासिक जीत दर्ज की हैं। कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम्स को उन्हीं के घर में पराजित कर ज़बरदस्त टीम होने की मिसाल कायम की। हालांकि विराट कोहली टीम इंडिया को किसी आईसीसी टूर्नामेंट में जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। ​जिसके चलते उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे हैं। इस बीच टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने बताया है कि कोहली कैसे बाकी कप्तानों से अलग हैं। राहुल ने कहा कि वे टीम के लिए 100 प्रतिशत नहीं बल्कि 200 परसेंट देते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, “साथ खेलना और विराट कोहली की कप्तानी में खेलना, वह अलग तरह के कप्तान हैं। वह काफी भावुक इंसान हैं। वे मैदान पर अपना 200 प्रतिशत देते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “आप अपना बेस्ट ज्यादा से ज्यादा 100 प्रतिशत दे सकते हैं, लेकिन वह 200 पर्सेंट देते हैं। उनके अंदर बाकी 10 खिलाड़ियों को कैरी करने और उनसे 100 से 200 तक खींच के लाने की अविश्वसनीय काबिलियत है।

गौरतलब है कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी बार आईसीसी के मेजर टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीता है। हालांकि, द्विपक्षीय सीरीज जीत के हिसाब से उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है। वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक 70 शतक ठोंक चुके हैं, जोकि मौजूदा समय में सचिन तेंदुलकर (100 शतक) और रिकी पोंटिंग (71 शतक) के बाद विश्व में तीसरे सर्वाधिक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.