Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विभाग व प्रशासन की बातों में नहीं आंएगे अब किसान: लखविंद्र सिंह 7 सितंबर को नेहरू पार्क में एकत्रित होंगे हजारों की संख्या में किसान

चौपटा।।।।( सतीश बंसल )  टीम बीकेई (भारतीय किसान एकता) ने बकाया बीमा क्लेम, बकाया मुआवजा खरीफ
-2020, बकाया बीमा क्लेम गेहूं-2021, ट्यूबवेल कनेक्शन, नहरी पानी और स्थानीय मांगों को लेकर 7 सितंबर
को शहर के नेहरू पार्क में किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर सोमवार को चौपटा क्षेत्र के गांवों खेड़ी, गुसाईआना, राजपुरा
साहनी, जसानिया, गिगोरानी, रामपुरा ढिल्लों, नाथूसरी कलां का दौरा किया। बीकेई अध्यक्ष लखविंदर सिंह
औलख ने बताया कि काढ़ा स्कीम के तहत पहले खेतों में खाल थे, लेकिन उसके बाद पाइप लाइन दबाई गई थी,
लेकिन लेवल ठीक नहीं होने के कारण किसानों को इसका कोई अधिक लाभ नहीं हुआ। पाइपों का लेवल ठीक नहीं
होने से किसानों को पर्याप्त सिंचाई पानी नहीं मिल पाया, जिससे फसलों के उत्पादन पर व्यापक प्रभाव पड़ा।इस
मुद्दे को भी प्रदर्शन के दौरान प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मार्च महीने से सिरसा जिले के
किसान लगातार बीमा क्लेम राशि की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं,

लेकिन विभाग के अधिकारी उनकी कोई
सुनवाई नहीं कर रहे। लखविंदर सिंह ने बताया कि विभाग के अधिकारियों ने बीमा क्लेम राशि 15 अगस्त से पहले
किसानों के खातों में डालने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक काफी गांवों के किसानों के खाते में क्लेम
राशि नहीं पहुंची है। विभाग व सरकार के बार-बार आश्वासन से परेशान होकर किसानों का बड़ा इकट्ठ नेहरू पार्क
में 7 सितंबर को होने जा रहा है, जिसमें जिलेभर के हजारों किसान बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। किसानों ने अब ठान
लिया है कि वे विभाग व प्रशासन की बातों में नहीं आएंगे और जब तक मुआवजा व क्लेम राशि किसानों के खातों
में नहीं आती, तब तक किसान लघु सचिवालय में पक्का मोर्चा लगाएंगे। इस मौके पर बीकेई से अंग्रेज सिंह
कोटली, जगजीत सिंह सिद्धू, दीवान सहारन शकरमंदौरी, विजय सिंह खेड़ी, सूबेदार राममूर्ति खेड़ी, धर्मपाल
गुसाईआना, अनिल कुमार गिगोरानी, महावीर सहारण, लीलाधर सहारण जसानिया, वेद सहारण रामपुरा ढिल्लों,
जयदीप राजपुरा साहनी, संदीप कासनिया नाथूसरी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।