Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिक्षक सदैव समाज के प्रेरक होते हैं: डा. नीना चुघ सीएमके नैशनल महाविद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

सिरसा।।।।( सतीश बंसल )  सीएमके नैशनल महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के मौके पर महाविद्यालय की
एनएसएस इकाई व महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया
गया। महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका एवं एनएसएस अधिकारी डा. कामना कौशिक व राष्ट्रीय सेवा योजना की
संयोजिका डा. मंजू देवी के दिशा-निर्देश में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राध्यापिका डा. मंजू देवी, छात्रा
अंशुल व लक्षिता ने मुख्य अतिथि प्राचार्या डा. नीना चुघ को पुष्प-गुच्छ द्वारा स्वागत किया। मुख्य अतिथि
प्राचार्या  डा. नीना चुघ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राचार्या डा. नीना चुघ ने सर्वप्रथम सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि एक
शिक्षक ही युवाशक्ति को सही दिशा दिखाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के काबिल बनाता है।  शिक्षक सदैव
समाज के प्रेरक होते हैं। अत: हमें अपने कर्म व धर्म का पालन पूर्ण निष्ठा व समर्पण भाव से करते हुए युवा शक्ति
को राष्ट्र कल्याण के लिए प्रेरित करना चाहिए। छात्रा हर्षिका व ज्योति ने सभी सम्मानित शिक्षकगणों को टाइटल
कार्ड प्रदान किए। कार्यक्रम में विद्यार्थी युवराज, प्रियंका, उन्नति व अंजलि ने भाषण प्रस्तुत किए। छात्रा रुचि,
चारु व रचना ने कविता की सरस प्रस्तुती दी। नवजोत, लिजा व प्रियंका ने एकल गायन में भागीदारी करते हुए
अपनी प्रस्तुति दी। शिक्षा का महत्व विषय पर लघु नाटिका में विद्यार्थी भावना, ज्योति, गीतिका, हिमानी, उनती,
चारू, स्माइली, नताशा, सृष्टि, संगीता, कीर्ति, कुमकुम, सोनिया व रजनी ने नशे की समस्या, शिक्षा में
असमानता, माता-पिता द्वारा अपने बच्चे की दूसरे बच्चों के साथ तुलना इत्यादि समस्याओं को लघु नाटिका में
चित्रित करते हुए उनका समाधान प्रस्तुत करने का प्रयास किया।

छात्रा कशिश ने एकल नृत्य की शानदार प्रस्तुति
द्वारा विद्यार्थियों का मन मोह लिया। इसी कड़ी में दीया, योगिता, गुनगुन, गौरव व सुभम ने हास्य संवाद द्वारा
समकालीन विद्यार्थियों की चिन्ताजनक स्थिति पर प्रकाश डाला। हरियाणवी गु्रप डांस व पंजाबी भांगड़ा की
प्रस्तुति में विद्यार्थी मोहित, अमृतपाल, युवराज, संदीप, नताशा ने विविधता में एकता की सांस्कृतिक छटा के
साथ छात्र-छात्राओं के जोश व उत्साह को दर्शा रही थी। छात्रा नेहा, निकिता, तनु, व तमशा ने गिद्दा की मनमोहक
प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सत्र 2021-2022 की एनएसएस स्वयं सेविका छात्रा मीरा व जसपिन्द्र को सर्वोत्तम
कार्यों के लिए पुरस्कृत किया गया।