Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आशीष नेहरा ने जसप्रीत बुमराह को दी बड़ी नसीहत, ऐसा किया तो गेंदबाजी हो जाएगी खराब

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण इन दिनों टीम से बाहर हैं और वह दक्षिण अफ्रीका के साथ आगामी टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। वहीं अब भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने रविवार को बुमराह को बड़ी नसीहत दी है। साथ ही बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनकी चोट उनके अलग तरह के एक्शन के कारण नहीं है।

गौरतलब हो कि अपनी चोट को लेकर जसप्रीत बुमराह दो महीने तक टीम से बाहर रहेंगे। वहीं अब बाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने उम्मीद जताई हैकि बुमराह वापसी के बाद भी मारक गेंदबाज बने रहेंगे। नेहरा ने कहा है, ‘हमें इस बात को समझ लेना चाहिए कि स्ट्रेस फ्रैक्चर का एक्शन से कुछ लेना देना नहीं है। उन्हें अपने एक्शन में बदलाव करने की कोई जरूरत नहीं है। अगर उन्होंने ऐसा किया, तो इससे उनकी गेंदबाजी प्रभावित होगी।’

इसके साथ ही नेहरा ने यह भी कहा है कि मैं आपको इस बात का आश्वासन दे सकता हूं कि वह वापसी करने के बाद भी इसी एक्शन, गति और सटीकता के साथ दमदार गेंदबाज बने रहेंगे। गौरतलब हो कि आशीष नेहरा ने जसप्रीत बुमराह को अपने गेंदबाजी एक्शन में किसी भी तरह का बदलाव न करने की नसीहत दी है। उन्होंने यह भी कहा है कि बुमराह का एक्शन उतना भी अलग नहीं है, जितना कि समझा जाता है। क्योंकि गेंद फेंकने के बाद उनका शरीर बिल्कुल सही स्थित में आ जाता है।