Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भारतीय टीम शामिल होगी या नहीं, बीसीसीआई को पीसीबी को जून 2020 तक देना होगा जवाब

इस्लामाबाद। साल 2020 में खेला जाने वाला क्रिकेट एशिया कप पाकिस्तान में खेला जाएगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट में भारत के शामिल होने को लेकर सवाल खड़ा हो गया है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के कारण भारत पाकिस्तान जाने को राजी नहीं होगा। वहीं पाकिस्तान क्रिकट बोर्ड ने भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लेकर बीसीसीआई से सवाल पूछा है।

जिस पर बीसीसीआई को जून 2020 तक अपना जवाब देना होगा कि आखिर भारतीय टीम एशिया कप में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं। इस मामले को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने कहा है, ‘हमें देखना होगा कि क्या भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान आएगी या नहीं। अगले साल सितंबर में अभी काफी समय है लेकिन हमें जून तक ही पता होना चाहिए कि आखिर टूर्नामेंट कहां होगा।’

यही नहीं अगर भारत इस टूर्नामेंट में शामिल होने पाकिस्तान नहीं जाता है, तो ऐसी स्थिति में टूर्नामेंट का आयोजन कहां शिफ्ट किया जाएगा, इस सवाल पर वसीम खान ने जवाब देते हुए कहा है, कि इस बात का अंतिम निर्णय एशियन क्रिकेट काउंसिल और आईसीसी को लेना है लेकिन हम इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के साथ खेलने को तैयार हैं। वहीं भारत को टूर्नामेंट में शामिल होने को लेकर जून 2020 तक स्थिति साफ करनी होगी।