Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ओलंपिक : भारत को टेबल टेनिस में एक और बड़ा झटका, अचंता शरत कमल को मिली हार

टोक्यो। भारत को टेबल टेनिस में एक और बड़ा झटका लगा है। भारतीय स्टार खिलाड़ी अचंता शरत कमल को तीसरे दौर के मैच में चीन के खिलाड़ी मा लांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

मा लांग ने शरत को इस मुकाबले में 7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11 से पटखनी दी।

पहला सेट शरत कमल हार गए पर उन्होंने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की, लेकिन उसके बाद चीनी खिलाड़ी ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। लांग ने चौथा गेम 11-4 से जीता और पांचवां गेम भी वह इतने ही अंतर से जीतने में सफल रहे। इस तरह लांग ने पांच में 4 मैच जीतकर शरत कमल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस हार के बाद वह टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए।

अपने पिछले मुकाबले में शरत कमल ने धमाकेदार खेल दिखाया था और विरोधी खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया था, हालांकि इस हार ने देशवासियों को टेबल टेनिस से लगी पदक की उम्मीद को तोड़ दिया है।