Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टी20 : पोलार्ड के तूफान में उड़ा दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज ने 2-2 से बराबर की सीरीज

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 21 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। इस मुकाबले में कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कप्तानी पारी खेली और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने बल्ले से अफ्रीकी गेंदबाजों की लाइन और लेंथ बिगाड़ दी।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड के नाबाद 51 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम क्विंटन डी कॉक के 43 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 60 रन की पारी के बावजूद 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। विंडीज की ओर से ब्रावो के अलावा आंद्रे रसेल ने दो विकेट लिए जबकि क्रिस गेल, ओबेड मैकॉय और पोलार्ड को एक-एक विकेट मिला।

दक्षिण अफ्रीका की पारी में डी कॉक के अलावा एडन मारक्रम ने 20 और डेविड मिलर ने 12 रन बनाए जबकि कैगिसो रबादा 16 रन बनाकर नाबाद रहे।


पोलार्ड ने की छक्कों की बारिश

इससे पहले, विंडीज की पारी में लेंडल सिमंस ने 47 रन बनाए और फैबियन एलेन 13 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के कप्तान किरन पोलार्ड ने एक बार फिर से साबित कर दिया की क्यों उन्हें इस फॉर्मेट का सबसे शानदार खिलाड़ी कहा जाता है। पोलार्ड ने महज 25 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों के सहारे नाबाद 51 रन की पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से जॉर्ज लिंडे और तबरेज शम्सी ने दो-दो विकेट लिए जबकि एनरिच नॉत्र्जे और रबाडा को एक-एक विकेट मिला। दोनों टीमों के बीच सीरीज आखिरी और निर्णायक मुकाबला तीन जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.