Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान में सेना के एक काफिले के पास बम धमाका, 6 जवान घायल

नई दिल्ली। पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सेना के एक काफिले के पास बम विस्फोट में कम से कम छह जवान घायल हो गये। यहां मिली जानकारी के अनुसार घायलों में दो जवानों की हालत गंभीर बनी हुई थी।

बलूचिस्तान प्रांत के गृह मंत्री मीर जियाउल्लाह लांगो के मुताबिक, सेना के छह वाहनों का दल हवाई अड्डे से क्वेटा आने वाले रास्ते में फातिमा जिन्ना पार्क के पास पहुंचा, उसी समय मोटरसाइकिल पर पहले से लगा बम फट गया। सैनिक दल के काफिले में शामिल पांचवे नंबर पर चल रही गाड़ी विस्फोट की चपेट में आ गयी।

बताया गया है कि विस्फोट में चार से पांच किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, विस्फोट से सेना की गाड़ी में आग लग गयी और आसपास की इमारतों के शीशे टूट गये। ज्ञातव्य है कि हाल के दिनों में बलूचिस्तान में हालात बिगड़ने के बाद से क्वेटा में विस्फोट और आतंक फैलाने वाली घटनाएं बढ़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.