Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल, नहीं बढ़े डीजल के दाम

नई दिल्ली। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज जुलाई के महीने में पहली बार पेट्रोल की कीमत में बंपर बढ़ोतरी कर दी है। अलग-अलग राज्यों में वैट की दरों के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 34 पैसे से 42 पैसे तक की बढ़ोतरी की गई है। जबकि डीजल के दाम में आज कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।

आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 99 रुपये का स्तर पार कर गई है। आज दिल्ली में पेट्रोल 99.16 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई में पेट्रोल 105 रुपये का स्तर पार करके 105.24 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये का स्तर पार करके 100.13 रुपये प्रति लीटर हो गई है। आज की बढ़ोतरी के बाद कोलकाता में पेट्रोल 99रुपये का स्तर पार करके 99.04 रुपये प्रति लीटर की दर पर बिक रहा है। वहीं बेंगलुरु में आज पेट्रोल 102.48 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है।

इसी तरह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 107.43 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 96.31रुपये हो गई है। इसी तरह बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल आज 101 रुपये का स्तर पार करके 101.21 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। झारखंड की राजधानी रांची में आज पेट्रोल महंगा होकर 94.62 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में पेट्रोल आज की बढ़ोतरी के बाद 105.97 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.