Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

हॉकी विश्व कप में कुछ इस तरह क्वार्टर फाइनल जगह बनाने उतरी भारतीय हॉकी टीम

हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है। भारतीय हॉकी टीम चार अंकों के साथ ग्रुप सी में शीर्ष पर हैं। जबकि बेल्जियम चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत शनिवार को कनाडा से भिड़ेगा।

बता दें कि इससे पहले भारत ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 5- 0 से हराया था और बेल्जियम से 2-2 से ड्रा खेला। वहीं, कनाडा को बेल्जियम ने 2-1 से हराया और कनाडा ने साउथ अफ्रीका से 1-1 से ड्रॉ खेला।

हरेंद्र सिंह ने कही ये बात 

मुख्य कोच हरेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी टीम कनाडा के खिलाफ एक भी गोल नहीं खाना चाहती। साथ ही टीम ग्रुप-सी में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम-8 में पहुंचना चाहती है। 

हरेंद्र ने कहा कि बेल्जियम के खिलाफ मैच के बाद मिले ब्रेक के बाद भारतीय टीम फिर से तरोताजा महसूस कर रही है। वह अगले मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है।

टीम पूल-सी में शीर्ष स्थान पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करना चाहती है। हम नहीं चाहते कि भारतीय डिफेंडर कनाडा के खिलाफ मैच में एक भी गोल खाएं।