Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टेनिस : मोंटे कार्लो के अगले दौर में पहुंचे बोपन्ना-कुएवास

Bopannaरोकब्रूने-कैप-मार्टिन (फ्रांस)| भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके उरुग्वे के जोड़ीदार पाब्लो कुएवास ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। इस जोड़ी ने बुधवार को पोलैंड के मार्सिन माटकोवस्की और आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया को मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

रोहन बोपन्ना और कुएवास की जोड़ी ने  मार्सिन-पेया को दी मात

बोपन्ना-कुएवास की जोड़ी ने मार्सिन-पेया की जोड़ी को एक घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7, 10-2 से मात दी।

अगले दौर में बोपन्ना और कुएवास की जोड़ी का सामना दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी से होगा।

राम और क्लासेन की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली थी। पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में एंडी मरे ने लक्जमबर्ग के जाइल्स मुलर को 7-5, 7-5 से मात देते हुए तीसरे दौर में प्रवेश किया।

स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका ने चेक गणराज्य के जिरि वर्सेले को मात देकर तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की की। वावरिंका ने जिरि को 6-2, 4-6, 6-2 से मात दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.