Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पनामागेट : पाक मेें हो सकते हैं दोबारा चुनाव, नवाज शरीफ पर फैसला आज

पनामा पेपर लीक मामले में पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट आज पीएम नवाज शरीफ पर फैसला सुनाएगी. फैसला यह तय करेगा कि शरीफ पीएम पर पर बने रहेंगे या नहीं. ऐसी चर्चा है कि यदि फैसला शरीफ के खिलाफ जाता है तो उन्‍हें पीएम पद छोड़ना पड़ सकता है.  यदि फैसला शरीफ के खिलाफ जाता है तो पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी मध्‍यावधि चुनाव कराने पर विचार कर रही है.

पार्टी में इलेक्शन की चर्चा

पाकिस्तान मुस्लिम लीग के लीडर्स ने बुधवार को शरीफ पर आने वाले फैसले को लेकर मीटिंग की. पार्टी के एक लीडर ने कहा, ‘पीएम शरीफ को प्रभावित करने वाला फैसला आने पर टाइम से पहले इलेक्शन ऑप्शन पर भी चर्चा की जा रही है.’ उन्होंने कहा कि विपरीत फैसला आने की स्थिति पर पार्टी में दो विचार हैं. एक विचार यह है कि समयपूर्व चुनाव कराया जाए ताकि पीएमएल-एन को उस वक्त के हालात का फायदा मिल सके.  वहीं पार्टी का दूसरा धड़ा यह मानता है कि पार्टी को कार्यकाल पूरा करने के बाद ही चुनाव कराना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published.