Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रोहित शर्मा को लेकर युवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा- कोहली से ले लेनी चाहिए टी20 टीम की कप्तानी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 में टी20 विश्वकप और 2011 में आईसीसी वर्ल्डकप जिताने वाले भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक बार फिर से इस बात को दोहराया है कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में विराट कोहली से कप्तानी ले लेनी चाहिए और रोहित शर्मा को टी20 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही है। युवराज सिंह ने कहा है कि कोहली को आराम देने के लिए टी20 फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाया जा सकता है और रोहित शर्मा इसके लायक भी हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने रिटायमेंट और रोहित शर्मा को लेकर कई बातों का खुलासा किया है। युवराज सिंह ने साथ ही टी20 क्रिकेट को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

दरअसल जब इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह से अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘पहले सिर्फ दो ही फॉर्मेट होते थे। अब तीन फॉर्मेट हैं और अगर उस पर दबाव ज्यादा है, तो इसके लिए टी20 फॉर्मेट में अलग कप्तान बनाया जाना चाहिए। रोहित ने खुद को सफल कप्तान साबित किया है। इसका फैसला टीम मैनेजमेंट को लेना होगा कि विराट कितना दबाव झेल सकते हैं।’