Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

OMG! वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर ने 85 साल की उम्र में किया संन्यास लेने का ऐलान, अपने करियर में लिए हैं 7000 विकेट

क्रिकेट में जहां को खिलाड़ी 35 या 36 साल की उम्र तक पहुंचने के बाद संन्यास लेने के बारे में सोचता है, तो वहीं इन दिनों वेस्टइंडीज के एक गेंदबाज अपने क्रिकेट से संन्यास के फैसले के बाद मीडिया में बने हुए हैं। क्योंकि उन्होंने जिस उम्र में इस खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है, उस उम्र तक आते-आते ज्यादातर लोग बिस्तर पकड़ लेते हैं और कई बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।

दरअसल वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज सेसिल राइट ने 85 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। उन्होंने जमैका की ओर से बारबाडोस के खिलाफ 1958 में मुकाबला खेला था। यह एक फर्स्ट क्लास मैच था और उसमें बारबाडोस की ओर से वेस हॉल और गैरी सोबर्स जैसे खिलाड़ी शामिल थे। इसके बाद राइट 1959 में इंग्लैंड चले गए और उन्होंने सेंट्रल लंकाशर लीग में क्रॉम्प्टॉन के लिए पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर अपना करियर शुरू किया।

कमाल की बात तो यह है कि सेसिल राइट ने अपने करियर में कुल 20 लाख मैच खेले हैं, यह आंकड़े एक अनुमान के मुताबिक सामने आए हैं। उन्होंने अपने 60 साल लंबे क्रिकेट करियर में कुल 7000 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। सेसिल राइट ने कहा है कि वह नियमित खानपान और ज्यादा शराब न पीने को लंबा जीवन जीने की वजह मानते हैं। उन्होंने सर विवियन रिचर्ड्स और जोएल गार्नर के साथ भी क्रिकेट खेला है।

उन्होंने कहा “ईमानदारी से कहूं तो मैं कुछ भी खा लेता हूं लेकिन मैं शराब का ज्यादा सेवन नहीं करता, कभी कभार बीयर ले लेता हूं।” राइट ने कहा“मैं अपनी फिटनेस इसलिए भी बरकरार रख पाया, क्योंकि मैंने कभी भी अपनी उम्र का बहाना नहीं बनाया। मैंने महसूस किया है खुद को सक्रिय रखने से दर्द से राहत मिलती है।”