Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

टी20 विश्व कप में जगह पक्की करने के लिए इन पांच टीमों में क्वालीफायर मुकाबला, जानिए कौन-कौन सी हैं टीमें

सिंगापुर। विश्व कप 2019 के समाप्त होते ही सभी टीमों ने अगले वर्ष होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी शुरु कर दी है। वहीं कई ऐसी टीमें भी हैं जो इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। इन टीमों में सिंगापुर, कुवैत, मलेशिया, नेपाल और कतर जैसी टीमें शामिल है। 

दरअसल, इन पांच टीमों के बीच 22 से 28 जुलाई तक सिंगापुर में मैच खेला जाने है। यह टी20 विश्वकप में क्वालीफाई करने का अच्छा मौका है। टूर्नामेंट में टॉप पर आने वाली टीम को संयुक्त अरब अमीरात में अक्टूर-नम्बर में होने वाले क्वालीफायर में खेलना होगा और इसी के माध्यम से उसे टी-20 विश्व कप में खेलना का मौका मिलेगा।

इस टूर्नामेंट के लिए सिंगापुर टीम की कप्तानी अमजग महबूब के हाथों में है जबकि नेपाल के कप्तान पारस खादका हैं। इसी तरह मलेशियाई टीम की कमान अहमद फैज मोहम्मद नूर के हाथों में है। कुवैत की कप्तानी मोहम्मद कासिफ शरीफ कर रहे हैं।

गौरतलब हो कि टी-20 विश्व कप का आयोजन 2020 में आस्ट्रेलिया में होना है। यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन फारमेंट के आधार पर खेला जाएगा और हर टीम को एक दूसरे के साथ एक बार भिड़ना है।