Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मथुरा में नकली नोट छापने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

 

मथुरा। जिले के गोविन्द नगर पुलिस ने गायत्री तपो भूमि के पास किराए के कमरे में नकली नोट छापने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा है।

एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बुधवार दोपहर इसका खुलासा करते हुए बताया कि इस गिरोह के
का नेटवर्क अलीगढ़, आगरा, भरतपुर तथा हाथरस में फैला हुआ है। गिरोह के तीन सदस्य मौके से फरार हो गए हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

एसपी सिटी ने बताया कि थाना गोविन्द नगर प्रभारी शिव प्रताप सिंह ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर गायत्री तपो भूमि इलाके में किराए के मकान में छापा मारा, जहां से दो हजार रुपये के जाली नोट बरामद हुए, जिनकी कुल रकम तीन लाख 12 हजार रुपये निकली। पुलिस ने नोट छापने वाला प्रिंटर, इंक, कैची, पेन्सिल व टेप आदि बरामद करते हुए वहां से कैलाश उर्फ पपुआ पुत्र निरोती निवासी ग्राम मुडलिया थाना नौहझील, महेश कुमार उर्फ लाखन पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम लखन पैगोर थाना कुम्हेर जिला भरतपुर, हसीन पुत्र सईद निवासी मो. अथाई कागारोल थाना कागारोल आगरा को गिरफ्तार किया है। नकली नोट छापने के इस कार्य में संलिप्तों में सचिन पुत्र नेत्रपाल, सुन्दर पुत्र नामालूम, गुल्फाम पुत्र अजीज खान निवासी अलीगढ़ अभी फरार है।

मीणा ने बताया कि कैलाश व उसका साथी सचिन, सुंदर जाली नोट छापकर अपना गुजर बसर करते हैे, उनसे महेश व हसीन के अलावा गुलफाम पुत्र अजीज खान उन जाली नोटों को चौथाई कीमत में खरीदकर बाजार में चलाते हैं।