Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विराट ने बताया फुटबॉल की दुनिया का यह खिलाड़ी उन्हें देता है प्रेरणा

फुटबॉल इस पृथ्वी का सबसे पसंदीदा खेल है। भारत मे मशहूर क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली भी इस खेल के दीवाने है। हालही फुटबॉल की दुनिया के दो बड़े नाम मेसी और रोनाल्डो में विराट ने अपना पसंदीदा खिलाड़ी बताया है ।

Pic credit: getty images

भारतीय कप्तान विराट कोहली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से प्रेरणा लेते हैं। उन्होंने फीफा डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि अनुशासन की बदौलत रोनाल्डो ने अर्जेंटीना के लियोनल मेसी की चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया। फिटनेस को लेकर रोनाल्डो और कोहली लगातार सुर्खियों में रहते हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले दो मैच के लिए टीम इंडिया फ्लोरिडा में है। पहला मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

कोहली ने कहा,‘मेरे लिए रोनाल्डो सबसे ऊपर है। उनकी प्रतिबद्धता और अनुशासन लाजवाब है। इसे आप हर मैच में देख सकते हैं। मैं हर उस क्लब का समर्थन करता हूं, जिसके लिए वे खेलते हैं। वे मुझे लगातार प्रेरित करते रहते हैं।’ रोनाल्डो और मेसी में कौन बेहतर है इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि बार्सिलोना के कप्तान की तुलना रोनाल्डो का करियर ग्राफ बेहतर रहा है। विराट ने कहा, ‘मेरे हिसाब से रोनाल्डो ने अधिक चुनौतियों का सामना किया है और उनमें सफल रहे हैं। वे परफेक्ट खिलाड़ी है और लोगों को प्रेरित करता है। ऐसा बहुत लोग नहीं कर पाते। वे कप्तान भी हैं। मैं इस बात का कायल हूं। उनका आत्मविश्वास गजब का है।’

कोहली ने बताया कि बचपन में वे ब्राजील के रोनाल्डो, रोनाल्डिन्हो, जर्मनी के गोलकीपर ओलिवर कान के फैन थे। कोहली की पसंदीदा फुटबॉल यादों में 1998 और 2002 विश्व कप हैं। उन्होंने कहा,‘ब्राजील को इन दोनों टूर्नामेंट में देखना अद्भुत था। रोनाल्डो के खेल से मैं दंग रह गया था। वे महानतम खिलाड़ियों में से हैं।’

Pic credit: getty images

कोहली को उम्मीद है कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिए क्लालिफाई करेगी। उन्होंने सुनील छेत्री की तारीफ की। कोहली ने कहा, ‘हम बहुत पीछे नहीं है। पिछले तीन चार साल में हमारी फुटबॉल में काफी सुधार आया है। नई प्रतिभाएं सामने आ रही है और सुनील छेत्री अच्छी तरह टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वे विश्व कप खेलने के हकदार हैं। टीम को उनके लिए क्वालिफाई करना चाहिए। वे चैम्पियन और शानदार इंसान हैं।’