Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जेएनयू हिंसा पर इन बॉलीवुड सितारों ने दी प्रतिक्रिया, देखें किसने क्या कहा

 

 

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) परिसर में रविवार शाम को नक़ाबपोश लोगों के हमले की घटना पर बॉलीवुड सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

जेएनयू की छात्र रहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक वीडियो पोस्ट किया। स्वरा ने पोस्ट के साथ लिखा-‘सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि भारी संख्या में जेएनएयू के मुख्य गेट पर पहुंचे। जिससे सरकार और दिल्ली पुलिस पर दबाव बनाया जा सके। जेएनयू कैम्पस में घुसे एबीवीपी के गुंडों को रोका जाए।’

ट्विंकल खन्ना ने लिखा कि ‘भारत, जहां गायों को छात्रों की तुलना में अधिक सुरक्षा प्राप्त होती है। यह एक ऐसा देश है जो अब गौहत्या करने से मना करता है। आप हिंसा से लोगों को दबा नहीं सकते हैं। सड़क पर अधिक विरोध, अधिक हमले, अधिक लोग होंगे।’ ट्विंकल खन्ना ने इसके साथ एक अखबार का पोस्ट भी शेयर किया।’

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने लिखा- ‘ऐसी स्थिति है, हम सोचते हैं कि ऐसी जगह हमारा भविष्य बनता है। यह डरावना है और ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है। हम किस तरह यहां भविष्य को आकार देने के बारे में सोच रहे हैं। दुखद है ये।’

 

हुमा कुरैशी ने अनुभव सिन्हा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘गुंडे’

मनोज वाजपेयी ने हिंसा की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है-‘ये तस्वीरें, क्रूर, भयावह और डरावनी हैं। किसी भी लोकतंत्र के कॉलेज और विश्वविद्यालय इतने असुरक्षित नहीं होने चाहिए जहाँ कि गुंडे प्रवेश कर नुक़सान पहुँचाएँ, ख़ौफ़ पैदा करें।’

शबाना आज़मी ने लिखा-ये तो हद है। सिर्फ़ निंदा ही काफी नहीं है। अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जरूरत है।

रितेश देशमुख ने लिखा-‘आपको अपना चेहरा ढंकने की आवश्यकता क्यों है? क्योंकि आप जानते हैं कि आप कुछ गलत, अवैध और दंडनीय काम कर रहे हैं। इसमें कोई सम्मान नहीं है-जेएनयू के अंदर नकाबपोश गुंडों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर किए हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।’

कृति सेनन ने ट्वीट किया- ‘जेएनयू में जो हुआ उसे देखकर मेरा दिल टूट गया। भारत में जो चल रहा है वह भयानक है। नकाबपोश कायरों द्वारा छात्रों और शिक्षकों को पीटा और आतंकित किया जा रहा है। राजनैतिक एजेंडे के लिए इतना गिरा हुआ खेल। हिंसा समाधान नहीं है। हम इतने अमानवीय कैसे हो गए हैं?’

नंदिता दास ने इस घटना से जुड़ी एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ‘यह क्या हो रहा है? क्या कोई सुन और देख रहा है?’ इसके अलावा उन्होंने आधी रात को मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर चल रहे एक विरोध प्रदर्शन की वीडियो भी साझा की है।

 

निर्देशक अनुराग बसु ने कहा-‘हम अब मूकदर्शक नहीं रह सकते हैं!’

इसके अलावा राजकुमार राव, विशाल भारद्वाज, जीशान अयूब, जावेद जाफरी और जेनेलिया देशमुख से लेकर तमाम दूसरे कलाकारों ने भी इस घटना की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा की है। वहीं भुवन बाम, कुणाल कामरा और वरुण ग्रोवर जैसे कलाकार भी इस घटना पर खुलकर सामने आए हैं।