Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

tej pratap yadav: RJD me ghamasan ke bich tej pratap bole arjun krishna ki jodi koi tod nahi payega : आरजेडी में जारी घमासान के बीच बोले तेज प्रताप चाहे जितना षड्यंत्र रचो कृष्ण अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे

[ad_1]

हाइलाइट्स

  • आरजेडी में नहीं थम रहा सियासी घमासान
  • लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने किया अब ये ट्वीट
  • ‘चाहे जितना षड्यंत्र रचो, कृष्ण-अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे!’
  • आखिर तेज प्रताप यादव के निशाने पर हैं कौन

पटना
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी में जारी सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है। पार्टी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) लगातार रौद्र रूप में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने आरोप लगाया कि भाई तेजस्वी से मुलाकात के दौरान उनकी ठीक से बात नहीं हो पाई। इसके लिए उन्होंने तेजस्वी यादव के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव (Sanjay Yadav) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों के बीच चर्चा चल ही रही थी कि संजय यादव, तेजस्वी को लेकर चले गए। इस बीच लालू के लाल ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए एक बार फिर तेजस्वी यादव को अर्जुन और खुद कृष्ण की जोड़ी कहकर संबोधित किया।

लालू के लाल ने किया ये ट्वीट
तेज प्रताप यादव ने शनिवार सुबह में एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने बस इतना ही लिखा- ‘चाहे जितना षड्यंत्र रचो, कृष्ण-अर्जुन की ये जोड़ी को तोड़ नहीं पाओगे!’ इस ट्वीट के जरिए उन्होंने साफ कर दिया कि भाई तेजस्वी यादव के साथ वो हर कदम पर साथ रहेंगे। हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर किसी को टारगेट नहीं किया लेकिन उनका इशारा किसकी ओर ये हर कोई समझ रहा है।

इसे भी पढ़ें:- RJD में कौन है आकाश यादव, जिसके खातिर मां, बाप, भाई सबसे पंगा ले रहे हैं तेज प्रताप

जानिए तेज प्रताप के निशाने पर आखिर कौन
दरअसल, जिस तरह से आरजेडी मुखिया के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के जिगरी आकाश यादव को छात्र आरजेडी के अध्यक्ष पद से हटाया गया तभी से वो तिलमिला गए। उन्होंने सीधे-सीधे तेजस्वी यादव के जिगरी दोस्त और राजनीतिक सलाहकार संजय यादव को टारगेट किया। तेजप्रताप का मानना है कि संजय यादव के कहने पर ही जगदानंद सिंह ने आकाश यादव को हटाया। हसनपुर विधायक ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भी रौद्र रूप धारण कर रखा है।

लालू परिवार में आर-पार, तेजप्रताप के जनता दरबार को रुकवाने दिल्ली गए तेजस्वी?

इस वजह से रौद्र रूप में आ गए हैं तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव जगदानंद सिंह के उस बयान से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने पूछा था- हू इज तेज प्रताप। पूर्व मंत्री और हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने पिछले दिनों इसके जवाब में कहा था कि क्या जगदानंद सिंह यह नहीं जानते कि मैं भी लालू प्रसाद यादव का बेटा हूं। उन्होंने ये भी कहा था कि छात्र राजद के अध्यक्ष को हटाया जाना पार्टी संविधान के खिलाफ है। अगर इस फैसले को वापस नहीं लिया गया तो वह इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाएंगे। अगर जगदानंद सिंह को छात्र राजद के अध्यक्ष को हटाना ही था तो वह एक बार मुझसे बात भी कर सकते थे।

Bihar Politics: तेजप्रताप- जगदानंद सिंह मामले पर तेजस्वी यादव बोले- मैं सब कुछ ठीक कर दूंगा

तेजस्वी ने भी एक तरह से दिया बड़े भाई तेज प्रताप यादव को ‘अल्टिमेटम’
दूसरी ओर, लालू परिवार में छिड़ी जंग अब फाइनल स्टेज में पहुंचती दिख रही है। तेजस्वी यादव शुक्रवार शाम अचानक दिल्ली रवाना हो गए। इससे पहले उन्होंने कहा कि भाई हों या कोई और, पार्टी में अनुशासन में रहना होगा। तेजस्वी ने कहा कि तेजप्रताप मेरे बड़े भाई हैं तो वो अलग बात है। हमलोगों को माता-पिता ने ये संस्कार दिया है कि बड़ों की इज्जत करो, सम्मान करो। अनुशासन में भी रहो। पार्टी में सबको अनुशासन में रहना होगा। वहीं जब तेजप्रताप के नाराजगी को लेकर तेजस्वी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘नाराजगी होती रहती है।’

[ad_2]
Source link