Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महिला के ‘बॉडीगार्ड्स’ हैं कई सारे भूत! 24 घंटे आत्माओं से मिलती है प्रॉटेक्शन

[ad_1]

भूतों की दुनिया (Ghost World) से जुड़ी कई खबरें आप भी पढ़ते-सुनते होंगे. इन बातों पर जहां कुछ लोग विश्वास करते हैं तो कुछ के हिसाब से ये सारी बातें सिर्फ अफवाह हैं. कई लोग मात्र फेमस होने के लिए ये स्टोरीज (Ghost Stories) बना लेते हैं. कई वीडियोज भी दावा करते हैं कि सच में भूत (Are Ghost Real) होते हैं. लेकिन उसे भी एडिटेड बताकर झुठला दिया जाता है. हालांकि, सच तो सिर्फ उन्हें पता है, जिनके साथ ये घटनाएं हुई होती हैं. हाल ही में अमेरिका के साउथ कैरोलिना में रहने वाली एक महिला ने दावा किया कि उसके बॉडीगार्ड्स इंसान नहीं बल्कि भूत (Woman Protected By Ghosts) हैं. वो भी एक-दो नहीं, बल्कि कई सारे.

साइकिक लीज़ स्मिथ एंडरसन (Liz Smith-Anderson) ने इस बात का खुलासा कर सनसनी मचा दी. उसने बताया कि वो चेस्टर काउंटी जेल में सर्विस देती है जहां कई भूत रहते हैं. ये भूत उसके आसपास ही मंडराते रहते हैं. अगर लीज के साथ कोई दुर्घटना होती है तो भूत उसे बचा लेते हैं. इसका उदाहरण देते हुए लीज ने बताया कि हाल ही में वो सीढ़ियों से गिरने वाली थी. लेकिन तभी एक आत्मा ने आकर उसे कैच कर लिया. भूत उससे प्यार करते हैं और उसे किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचने देते.

पांच भूत करते हैं रक्षा
लीज ने Unsolved Mysteries पॉडकास्ट के जरिये अपनी बात दुनिया के साथ शेयर की. उसने बताया कि चेस्टर जेल में उसने करीब पांच भूतों को महसूस किया है. ये सारे भूत अलग हैं. इनमें से एक ने उसे गिरने से बचाया था. कई बार ऐसे मौके आए जब जेल के अंदर उसे चोट लग सकती थी या उसके साथ कोई दुर्घटना हो सकती थी. लेकिन वो भूत थे, जिन्होंने उसकी जान बचाई. ये बॉडीगार्ड्स की तरह 24 घंटे रहते थे. एक बार जब वो बड़े से डिब्बे को हाथ में उठाकर नीचे उतार रही थी, तब बैलेंस बिगड़ने से वो गिर जाती. लेकिन तभी एक भूत ने उसे कैच कर लिया.

भूतों ने की कई बार हेल्प
लीज का दावा है कि ऐसे कई मौके आए जब भूतों ने उसकी मदद की थी. उसने बताया कि एक बार वो जेल के बेसमेंट में फंस गई थी. उसने मदद के लिए आवाजें लगाई लेकिन जेल का कोई शख्स नहीं आया. आखिर में एक चेयर अपने आप हिली और फिर उसे बाहर का रास्ता दिखाया. बता दें कि ये जेल भुतहा माना जाता है. इसे 1914 में बनाया गया था लेकिन 1981 में इसे म्यूजियम में बदल दिया गया. अब यहां साइकिक लीज भूतों पर स्टडी करने के लिए आती रहती हैं. वो पिछले 12 साल से जेल में आ रही हैं और उसे अब ऐसा लगने लगा है कि ये भूत उसके दोस्त बन चुके हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]
Source link