Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रद्द हो सकता है आईपीएल

add509829f9e402a54534866ce0423c9नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रबंधक समिति और राज्य क्रिकेट संघो के बीच चल रहे विवाद को लेकर आईपीएल का होना एक चिंता का विषय बना है. वही यह भी माना जा रहा है कि इस बार शायद आईपीएल मैच न हो और अगर ऐसा नही हुआ तो बीसीसीआई को करोड़ो का घाटा हो सकता है 

इंटरव्यू के दौरान बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि , अगर इस बार आईपीएल नही हुआ तो बीसीसीआई को 2500 करोड़ का नुकसान होगा, बता दे कि आईपीएल मैच के लिए प्रत्येक राज्य संघ 60 लाख रुपए देता है. जिसमे 30 लाख रुपए बीसीसीआई देती है और बाकि के पैसे  फ्रेंचाइजी से आते है यह सारा पैसा खेल, अभ्यास, लाइटिंग, मैदान को तैयार करने और ग्राउंड स्टाफ पर खर्च किये जाता है.  

 बता दे कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जब तक लोढ़ा समिति की सिफारिशें राज्य संघ लागू नहीं करेंगे, तब तक बीसीसीआई से कोई फण्ड उन्हें जारी नहीं होगा. वही इस खतरे कि वजह यह बताई जा रही है राज्य संघो ने कहा था कि वो खर्च नही उठा सकते इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फण्ड जारी करने की अनुमति दे.  जहा बीसीसीआई को इसकी सम्भावना कम नज़र आ रही है तो वही  कुछ राज्य संघो का कहना है कि  जब तक बोर्ड और फ्रेंचाइजी से उन्हें फण्ड नहीं मिलेगा, वे आयोजन कराने में असमर्थ रहेंगे. अब ऐसे में आने वाली 5 अप्रैल की तारीख ही बताएगी की आगे क्या होना है  

Leave a Reply

Your email address will not be published.