Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए दो विशेष रिकॉर्ड

2015_7$largeimg06_Jul_2015_204811430भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को 2017 आईसीसी महिला विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर दो खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए। मौजूदा टूर्नामेंट में कीर्तिमानों की झड़ी लगाने वाली मिताली ने कीवी टीम के खिलाफ 109 रन की पारी खेली। इसी के साथ वो एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाली विश्व की पहली क्रिकेटर बनी। इसके अलावा मिताली आईसीसी महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पांचवीं बल्लेबाज बन गई हैं। 
पता हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मिताली राज ने इस वर्ष वन-डे में 10वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने इस वर्ष 70*, 64, 73*, 51*, 54, 62*, 71, 46, 8, 53, 0, 69 और 109 रन की पारियां खेली। मिताली ने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा पैरी के पिछले वर्ष बनाए 9 फिफ्टी प्लस स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा। इसके अलावा भरत की दीप्ति शर्मा ने मौजूदा कैलेंडर ईयर में 8 अर्धशतक जबकि 1997 में न्यूजीलैंड की डेबी होकले ने भी 8 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए थे।

1000 रन का मील भी पार किया

इसके अलावा मिताली राज ने विश्व कप में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। अब तक केवल पांच ही महिला बल्लेबाज विश्व कप में 1000 रन का आंकड़ा छू पाई हैं, जिसमें न्यूजीलैंड की डेबी हेकले (1501), इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन (1299), चार्लोट एडवर्ड्स (1231) और ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (1151) शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये गर्व की बात है कि महिला कप्तान एक के बाद एक विश्व क्रिकेट में रिकॉर्ड्स के झंडे गाढ़ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के वन-डे प्रारूप में 6,000 पूरे रन करने का अनोखा कारनामा किया था। उन्होंने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल की थी। 

याद हो कि वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में मिताली राज शीर्ष पर हैं जबकि वन-डे में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी टॉप पर काबिज हैं। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.