Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी बखूबी निभा रहे सुरेश शर्मा

सिरसा।।।।( सतीश बंसल )  एक ऐसा शिक्षक जो अपने विद्यालय में अपने विषय के अलावा विभाग द्वारा चलाई
जा रही विभिन्न गतिविधियों को लेकर सक्रिय रूप से काम कर रहा हो और उन्होंने अपने इस कार्य में विद्यालय
का नाम प्रदेश में दो बार प्रथम व द्वितीय स्थान पर लाने का काम किया। इसके अलावा भी उन्होंने अपने जुनून
और इच्छाशक्ति ने गांव के निरक्षरों को साक्षर करने की ठानी और गांव में करीबन 410 निरक्षर लोगों को साक्षर
करने का भी कार्य किया। जिला के गांव भुर्टवाला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राजनीति शास्त्र के
प्रवक्ता पद पर कार्यरत सुरेश शर्मा ने विद्यार्थियों को शिक्षा देने के अलावा गांव में साक्षर भारत मिशन के
दायित्वों का निर्वहन करते हुए विद्यार्थियों, ग्राम पंचायत के सहयोग से विद्यालय समय के उपरांत गांव के बुजुर्गों
को साक्षरता की मुहिम में शामिल करते हुए उन्हें साक्षर बनाने का कार्य किया।
इसके अलावा उन्होंने विद्यालय में विद्यार्थियों को कानूनी साक्षरता की जानकारी देते हुए विद्यालय को प्रदेश में
प्रथम स्थान दिलाने का काम किया। वहीं गत वर्ष प्रदेश में द्वितीय स्थान हासिल करने का कार्य किया। इसके
अलावा उन्होंने विद्यालय में अध्ययन करने वाले उनके विषय के विद्यार्थियों का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी गत 10
वर्षों से शत प्रतिशत प्राप्त करने का काम किया है। जिला प्रशासन ने विद्यालय में उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट
कार्यों को देखते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का कार्य भी किया है।