Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ छात्रा का यौन शोषण और अपहरण का केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

 

 

 

 

नई दिल्ली। शाहजहांपुर में छात्रा के अपहरण का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। आज कुछ महिला वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट से भाजपा के पूर्व सांसद स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा के लापता होने का मसला उठाया और कोर्ट से मामले पर संज्ञान लेने को कहा।

शुरू में सुप्रीम कोर्ट ने उनसे हाईकोर्ट में याचिका दायर करने को कहा। बाद में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि आप कागज़ात सौंप दीजिए। सुनवाई पर विचार किया जाएगा।
वकीलों का कहना है कि वे नहीं चाहते कि एक बार फिर उन्नाव केस की पुनरावृत्ति हो, मामले में कॉलेज के निदेशक और स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप है।

कानून की पढ़ाई करने वाली 23 साल की लड़की ने सोशल मीडिया पर यौन शोषण का आरोप संबंधी वीडियो पोस्ट किया था। उसके बाद वह लड़की पिछले 24 अगस्त से गायब है। इसे लेकर स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ अपहरण और आपराधिक धमकी देने मामला दर्ज किया गया है।