Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सचिन तेंदुलकर ने आज ही खेला था अपना आखिरी एकदिवसीय मैच, बनाए थे इतने रन

 

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 18 मार्च 2012 को अपना आखिरी एकदिनी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था।

सचिन ने अपना आखिरी एकदिनी 18 मार्च को एशिया कप 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर में शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला था। सचिन ने इस मैच में 52 रनों की पारी खेली थी। भारतीय टीम इस मैच में 330 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 13 गेंदे शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।

भारत की तरफ से विराट कोहली ने इस मैच में 183 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। सचिन ने इसी टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 100वां शतक भी लगाया था।

सचिन ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कुल 34,357 रन बनाए हैं। जो दूसरे नम्बर पर काबिज श्रीलंका के कुमार संगकारा से 6000 रन ज्यादा है। सचिन ने एकदिवसीय क्रिकेट में कुल 18,426 व टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन बनाए हैं।

सचिन ने अपने एकदिनी करियर का अंत 51 शतकों के साथ किया,जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 49 शतक हैं। सचिन ने 16 नवम्बर 2013 में 200 टेस्ट खेलने के बाद क्रिकेट के इस लम्बे प्रारूप को अलविदा कहा था।