Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

क्रिकेट और फिल्म के बाद अब राजनीति में कदम रखेंगे श्रीसंत, इस दिग्गज कांग्रेस नेता के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली। क्रिकेट से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एस श्रीसंत ने कई क्षेत्रों में काम किया है। उन्होंने शानदार क्रिकेट खेलने के बाद फिल्मी दुनिया में भी बेहतरीन अभिनय किया और अब उन्होंने राजनीति में जाने की दिलचस्पी दिखाई है। दरअसल श्रीसंत की नजरें 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर हैं, जिसमें वह कांग्रेस के दिग्गज नेता के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

बताते चलें कि श्रीसंत ने भाजपा के टिकट पर 2016 में केरल विधानसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि तिरुवनंतपुरम सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। वहीं अब आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर को हराना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने राजनीति में आने के इशारे भी दे दिए हैं।

इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत दे दौरान श्रीसंत ने कहा है कि वे 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर को हराना चाहते हैं। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उन्हें शशि थरूर बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। उन्होंने मेरा साथ दिया लेकिन तिरुवनंतपुरम में चुनावों में मैं उन्हें हराउंगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। बताते चलें कि थरूर वर्तमान समय में इसी सीट से सांसद हैं और वे तिरुवनंतपुरम से पिछली तीन बार से सांसद बने हुए हैं। वहीं 2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का आरोप झेलने वाले एस श्रीसंत ने जोरदार तरीके से वापसी की है।