Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

न्यूजीलैंड के लिए 100 टी-20 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बने रॉस टेलर

 

माउंट माउंगानुई। भारत के खिलाफ पांचवे टी-20 मैच में मैदान पर उतरते ही न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। टेलर का यह 100वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच है।

इसी के साथ वह 100 टी-20 मैच खेलने वाले न्यूजीलैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। वैश्विक स्तर की बात करें तो टेलर 100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर हैं। टेलर से पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक और भारत के रोहित शर्मा ने ही ये कारनामा किया है। मलिक ने 113 औऱ रोहित ने 107 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।

टेलर टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। टेलर के नाम टी-20 क्रिकेट में 1856 रन हैं। क्रिकेट के इस प्रारूप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल पहले नम्बर पर हैं। गप्टिल के नाम 2534 रन हैं,जबकि दूसरे नम्बर पर ब्रैंडन मैकुलम हैं। मैकुलम के नाम 2140 रन हैं।