Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए सीरीज के पहले टी20 मैच में मेजबान भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम की नाबाद 60 रनों की पारी की बदौलत विरोधी टीम ने भारत पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की। हालांकि बीते मैच में भारत की ओर से कई गलतियां हुईं, जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

इस बात को लेकर खुद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल भारत की ओर जहां बेहद खराब फील्डिंग की गई, तो वहीं दूसरी ओर भारत ने डीआरएस के दोनों मौके भी गंवा दिए थे। वहीं इस मामले को लेकर रोहित शर्मा से जब सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, ‘डीआरएस रिव्यू लेने में हमारी टीम से गलती हुई, मैं इस पर बात नहीं करना चाहता हूं। पहली गेंद मुश्फिकुर रहीम ने बैकफुट पर खेली, हमें लगा कि गेंद लेग साइड से बाहर जारही है। जबकि दूसरी गेंद  वो फ्रंट फुट पर खेले, लेकिन हम भूल गए कि मुश्फिकुर रहीम का कद छोटा है।’

इसके अलावा रोहित  शर्मा ने कहा है कि टीम में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी नए हैं और उनमें अनुभव की कमी है। हालांकि उन्होंने अगले मैच में इन गलतियों को ना दोहराए जाने की उम्मीद की है। गौरतलब हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का अगला मैच 7 नवंबर को राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में इस मैच में जीत हासिल करनी होगी।