Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुलिसकर्मियों की बढ़ी मुश्किलें, ट्रैफिक नियम तोड़ने पर वसूला जाएगा डबल जुर्माना

नई दिल्ली। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद देशभर में खलबली मची हुई है। लोग जहां इतनी ज्यादा जुर्माने की राशि देखकर परेशान हैं। तो वहीं अब ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर पुलिसकर्मियों की भी खैर नहीं होगी। दरअसल दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ज्वाइंट कमिश्नर मीनू चौधरी ने दिल्ली के सभी पुलिसकर्मियों को आदेश दिया है कि ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

यही नहीं इस आदेश में यह भी कहा गया है, कि अगर किसी भी रैंक का पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उससे डबल जुर्माना वसूला जाएगा। इस आदेश के बाद अब पुलिसकर्मियों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। क्योंकि दिल्ली में ज्वाइट कमिश्नर के इस आदेश के लागू होने के बाद अन्य राज्यों में भी इसके दस्तक देने का अंदेशा है।

गौरतलब हो कि नए मोटर व्हीकल एक्ट में सेक्शन 210बी के तहत ऐसा प्रावधान है कि जिस अथॉरिटी पर इस नए मोटर व्हीकल एक्ट को लागू करने का अधिकार है, अगर उससे जुड़ा कोई शख्स इसका उल्लंघन करता हुआ पायागया, तो उससे किसी चालान का दोहरा जुर्माना वसूला जाएगा। बताते चलें कि इस नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने के बाद भी कई पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए पाए गए हैं, जिसके बाद यह नया आदेश लागू किया गया है।