Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

जिमी निशम के सुपर ओवर के छक्के को देख उनके कोच को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

इसमें कोई दो राय नहीं कि विश्वकप के इतिहास में अगर कोई फाइनल किसी का हार्ट फैल कर सकता था तो वो 2019 विश्वकप का फाइनल था। 612 गेंदों के इस धमाकेदार फाइनल में दोनों टीमों ने एक बराबर रन बनाए।

लेकिन इस विश्वकप इंग्लैंड से 4448 मिल दूर न्यूजीलैंड में कुछ ऐसा हुआ जिसने जिमी नीशम की आँखें नम कर दी। दरअसल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे फाइनल मुकाबले के दौरान जिमी नीशम के स्कूल क्रिकेट कोच का बीते सोमवार देहांत हो गया।

नीशम के कोच डेविड गोर्डन अपने परिवार साथ क्रिकेट मुकाबला देख रहे थे उसी बीच उन्हें सुपर ओवर में जिमी नीशम द्वारा मारा गया छक्का देख अपनी अंतिम सांस ली। उनकी बेटी लेओने गोर्डन ने बताया कि “वो इसी तरह अपनी जिंदगी को अलविदा कहने पसंद करते। एक नर्स उस सुवर ओवर के दौरान केबिन में आई और उसने कहा कि इनकी सांसे बदल रही हैं। मुझे लगता हैं नीशम ने उधर छक्का मारा और इधर इन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

Pic credit: Getty images

यह खबर जब नीशम तक पहुंची तो उन्होंने ट्वीट कर अपने कोच को याद किया ,उन्होंने लिखा ” डेव गोर्डन, मेरे हाई स्कूल टीचर, कोच और मेरे दोस्त । इस खेल के लिए आपका प्रेम अद्भुत था और वो लोग काफी लकी थे जो आपके अंडर खेल पाए। उम्मीद करता हूँ आप मुझ पर गर्व करेंगे। RIP