Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

LIVE IND vs ENG: कुक का रिकॉर्ड शतक, भारत को मिला 310 का लक्ष्य

राजकोट। कप्तान एलिस्टेयर कुक के रिकॉर्ड शतक (130) की मदद से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट के अंतिम दिन भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने दूसरी पारी 75.3 अोवरों में 260 रन बनाकर घोषित की। मेहमान टीम ने पहली पारी में 49 रनों की बढ़त हासिल की थी, इस तरह उसने भारत के सामने जीत के लिए कम से कम 49 अोवरों में 310 रनों का लक्ष्य रखा।England's cricket captain Alastair Cook raises his bat and helmet after scoring century on the fifth day of the first cricket test match between India and England in Rajkot, India, Sunday, Nov. 13, 2016. (AP Photo/Rafiq Maqbool)

इंग्लैंड ने अंतिम दिन सुबह 114/0 से आगे खेलना शुरू किया। कुक और हमीद ने पहले विकेट के लिए 180 रनों की भागीदारी की। इस भागीदारी को अमित मिश्रा ने तोड़ा जब डेब्यू मैच खेल रहे हबीस हमीद ने उन्हें रिटर्न कैच थमाया। हमीद ने 177 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 82 रन बनाए। कुक और हमीद ने इंग्लैंड की तरफ से भारत में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी भागीदारी की। पहली पारी में शतक लगाने वाले जो रूट इस बार कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 4 रन बनाकर मिश्रा की गेंद पर विकेटकीपर साहा द्वारा लपके गए।

कुक ने मिश्रा की गेंद पर एक रन लेते हुए शतक पूरा किया। यह उनका टेस्ट मैचों में 30वां शतक है और वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के 13वें बल्लेबाज बने। यह कुक का भारत में रिकॉर्ड पांचवां शतक है। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। रूट के आउट होने के बाद कुक ने तेजी से बेन स्टोक्स के साथ तीसरे विकेट के लिए रन जुटाए। कुक 130 रन बनाने के बाद अश्विन की गेंद पर जडेजा द्वारा लपके गए। इंग्लैंड का तीसरा विकेट 260 के स्कोर पर गिरा और उन्होंने इसी के साथ पारी घोषित कर दी। कुक ने 243 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 130 रन बनाए। स्टोक्स 29 रनों पर नाबाद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.