Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

अनुपम खेर को पसंद आई नोटबंदी तो जॉन ने नए नोट से काले धन का खतरा बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से देश में 500-1000 के नोट्स को बैन किया है, तभी से हर तरफ हलचल मची हुई है। कुछ लोग खुलकर इसके समर्थन में आ रहे हैं तो कुछ इससे नाराज भी हैं। इस फेहरिस्त में अनुपम खेरने सरकार के इस फैसले को सराहा है। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब अनुपम सरकार के समर्थन में खड़े नजर आए हो।john_abraham-13_13_11_2016

एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में मौजूद अनुपम ने कहा ‘हर पेशे में काले धन वाले लोग हैं। सिनेमा में 90 फीसदी पैसा तो सफेद ही है। अफवाह उड़ाने में लोगों को मजा आता है। कुछ लोग चुनी हुई सरकार को परेशान करने की कोशिश कर रहे है।’

अनुपम ने कहा ‘नोटबंदी पर नीयत मायने रखती है। विरोधियों को भी बोलने का अधिकार है। नोटबंदी से अमीर नेताओं को सबसे ज्यादा दिक्कत। घर में काम से तकलीफ होती है।’

जब नोट बदलने की बात पर जूही चावला ने फैन्स को दिया ऐसा जवाब

ऐसे ही एक आयोजन में मौजूद जॉन अब्राहम ने कहा ‘500-1000 के नोट बंद करने का फैसला अच्छा है। मगर 2 हजार के नए नोट से काले धन का खतरा होगा। मैं साधारण तरीके से जीना पसंद करता हूं। पारिवारिक मूल्य मेरे लिए महत्वपूर्ण हैं।’

Bigg Boss 10 : वर्कआउट के दौरान देखिए बानी का बोल्ड लुक

जॉन ने बताया ‘सामाजिक मुद्दों का फिल्मों में जिक्र होना जरूरी है। फिल्मों का असर आमजन पर होता है। बाहर के लोगों के लिए इंडस्ट्री में मौके कम है। गॉडफादर नहीं है तो संघर्ष तो करना पड़ता है। अवॉर्ड्स शो सर्कस जैसे हो गए हैं। मैं किसी अवॉर्ड्स शो या पार्टी में नहीं जाता हूं। अवॉर्ड्स की विश्वसनीयता के बारे में मुझे कुछ नहीं पता।’

एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि ‘एक नागरिक होने के नाते मैं ईमानदारी से प्रधानमंत्री को बधाई दूंगी। आप बेहद मजबूत कदम के साथ देश से भ्रष्टाचार मिटाने की अपनी योजना पर आगे बढ़े हैं और एक देश के रूप में हमें इसके विस्तृत पहलू को समझने की जरूरत है। बदलाव हमेशा आसान नहीं होता, हर कोई इसकी तारीफ करेगा अगर वो इसके विस्तृत पहलू पर ध्यान केंद्रित करें। ‘

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.