Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

दिन दहाड़े बदमाशों ने किसानों से की लूट

देव श्रीवास्तव/खमरिया खीरी।

  • कफारा पुलिस चौकी क्षेत्र के ढखेरवा धौरहरा रोड़ पर चंदपुरवा भट्टे के पास दो अज्ञात बदमाशों ने वापस घर जा रहे किसान को रोक लिया और उसकी जेब में रखे 25 हजार रूपये जबरन लूट कर वहां से फरार हो गए। पीड़ित किसान ने कफारा पुलिस चौकी में तहरीर दी है। घटना की सूचना पर कोतवाल सुनील कुमार सिंह भी पहुचे और घटना स्थल का मौका मुआयना किया।
  • बुधवार की दोपहर करीब दो बजे कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के लखनपुरवा गाँव निवासी किसान किशोरी लाल शुक्ला ने ईसानगर क्षेत्र के मिर्जापुरवा में एक व्यापारी को बीते मंगलवार को एक भैस बेची थी।जिसका 25 हजार रूपये लेकर किसान बुधवार को साइकिल पर सवार होकर अपने घर लखनपुरवा वापस जा रहा था।
  • किसान किशोरी लाल शुक्ला ने बताया कि वह दोपहर करीब दो बजे ढखेरवा रोड़ पर कफारा चन्दपुरा गाँव के बीच जबदा पुलिया निकट ईट भट्ठे के पास पहुंचा तभी सड़क की दोनों ओर से दो अज्ञात बदमास आ गए।
  • जिन्होंने कपडे से मुह बाँध रखा था। साईकिल रोक कर पकड़ मुझे पकड़ लिया और जबरन कुर्ते की जेब में रखे 25 हजार रुपए की नकदी छीन ली। जिसके बाद बदमाश ढखेरवा की तरफ से आयी एक बाइक पर बैठ कर कफारा की ओर फरार हो गये। पीड़ित ने कफारा पुलिस चौकी में तहरीर दी है।
  • चौकी प्रभारी कुंवर बहादुर ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कोतवाल सुनील कुमार सिंह को सूचना दी। सूचना पर कोतवाल भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित किसान से बयान लिया।
  • कोतवाल ने चौकी इंचार्ज को जल्द खुलासा करने का आदेश दिया। कोतवाल सुनील कुमार सिंह ने बताया किसान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी निसादेही पर पुलिस जाँच कर रही है। जल्द ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे।