Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यहां पढ़े आईफा अवार्ड्स 2018 में किसने मारी बाजी और किसे मिला कौन सा अवार्ड

19वां अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा 2018) 24 जून, 2018 को बैंकॉक के सियाम निरामित थियेटर में आयोजित हुआ. इस बार IIFA में, स्वर्गीय स्टार श्रीदेवी ने MOM के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (मरणोपरांत) का पुरस्कार जीता है जबकि इरफान खान को फिल्म “हिंदी मीडियम” के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार समारोह बैंकाक में आयोजित किया गया था. विद्या बालन की “तुम्हारी सुलू” को सर्वश्रेष्ठ फिल्म ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. करण जौहर और रितेश देशमुख ने शो की मेजबानी की.

देखिए IIFA Awards 2018 की विनर लिस्ट:

बेस्ट फिल्म- तुम्हारी सुलु

बेस्ट स्टोरी- अमित वी मसुरकर (न्यूटन)

बेस्ट डायरेक्शन- साकते चौधरी (हिंदी मीडियम)

बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर- कोंकणा सेन शर्मा (अ डेथ इन द गुंज)

बेस्ट एक्टर फीमेल- श्रीदेवी (मॉम)

बेस्ट एक्टर मेल- इरफान खान (हिंदी मीडियम)

बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- अमाल मलिक, तनिष्क बागची, अखिल सचदेवा (बद्रीनाथ की दुल्हनिया)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फीमेल- माहिर विज (सीक्रेट सुपरस्टार)

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर मेल- नवाजुद्दीन सिद्दीकी (मॉम)

बेस्ट लिरिक्स- नुसरत फतेह अली खान, ए 1 मेलोडी फना और मनोज मुंतशीर, (मेरे रश्के कमर) (बादाशाहो)

Myntra स्टाइल आइकन अवॉर्ड- कृति सेनन

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- मेघना मिश्रा, मैं कौन हूं (सीक्रेट सुपरस्टार)

बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- अरिजीत सिंह, हवाएं (जब हैरी मेट सेजल)