Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सितंबर माह में भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलेगा नि:शुल्क राशन

सिरसा, 05 सितंबर।।।।( सतीश बंसल )
उपायुक्त उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले में कुल
184075 राशन कार्डधारकों को नि:शुल्क राशन का लाभ चालू सितंबर माह में भी दिया जा रहा है। उन्होंने बताया
कि जिला में गुलाबी कार्ड धारक 20726, पीला कार्ड 113037 व खाकी कार्ड 50312 कुल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण
अन्न योजना के तहत गुलाबी कार्ड, पीले कार्ड व खाकी कार्ड धारको को 5 किलोग्राम प्रति सदस्य नि:शुल्क
खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। राशन कार्ड पर मिलने वाले तय कोटे के अतिरिक्त यह 5 किलोग्राम प्रति
सदस्य अनाज नि:शुल्क दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार के द्वारा एएवाई (गुलाबी कार्ड), बीपीएल
(पीला कार्ड) व ओपीएच (खाकी कार्ड) कार्डधारको को निर्धारित मात्रा व दर के हिसाब से राशन उपलब्ध करवाया जा
रहा है।
जिला खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि गुलाबी रंग के कार्डधारक को 35 किलोग्राम गेंहू 2 रुपये
प्रति किलो प्रति कार्ड, 1 किलो चीनी 13.50 प्रति किलो प्रति कार्ड दिया जा रहा है। पीले रंग के कार्डधारक को 5
किलोग्राम गेंहू 2 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्रति सदस्य व 1 किलो चीनी 13.50 प्रति किलो प्रति कार्ड दिया
जा रहा है। खाकी रंग के कार्डधारक राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य अधिनियम, 2013 के तहत वितरित किए जाने वाला 5
किलोग्राम गेंहू 2 रुपये प्रति किलोग्राम प्रति सदस्य की दर पर प्रति सदस्य के हिसाब से दिया जा रहा है।
इसके अलावा माह जून 2021 से लाभार्थियों को सरसों के तेल पर दिए जाना वाला अनुदान/सब्सिीडी (250/- प्रति
2 लीटर) सीधे तौर पर एएवाई तथा बीपीएल परिवारों को उनके बैंक खातों में जमा करवाई जा रही है। जिन
लाभार्थियों को अनुदान/सब्सिडी प्राप्त नहीं हुई है तो वे लाभार्थी सीएससी/अटल सेवा केन्द्र पर जाकर अपने
परिवार पहचान पत्र में बैंक खाता अपडेट करवाए, ताकि सरसों के तेल की अनुदान/सब्सिडी का लाभ प्राप्त हो सके।