Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राहुल द्रविड इंडिया-ए और इंडिया अंडर-19 कोच से हटाए गए, बीसीसीआई से हालही बिगड़ी थी बात

हालही आपने द्रविड का विवाद सुना होगा। जब बीसीसीआई से उनके विचार न मिलने पर उन्हें पत्र भेजा गया था। अब खबर यह है कि द्रविड को इंडिया-ए और अंडर-19 के कोच पद से हटा दिया गया है। द्रविड़ के हालही बीसीसीआई की तरफ से पत्र भेजे जाने पर गांगुली भी नाराज हुए थे।

Pic credit: getty images

राहुल के कोच पद से हटते ही सितांशु कोटक को अंडर 19 और पारस महाम्ब्रे को इंडिया-ए का कोच बनाया गया है। हालाकि दोनों को कुछ ही महीनों के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। आपको बता दे कि द्रविड अब भी नेशनल क्रिकेट अकेडमी बैंगलोर के क्रिकेट हेड रहेंगे।

PIC CREDIT: getty images

सितांशु कोटक शौराष्ट्र के हेड कोच थे। यह वहीं टिम है जिसने 2019 रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई। इस टीम में चेतेश्वर पुजारा और जयदेव उनादकट जैसे बड़े नाम है।