Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पाकिस्तान जाना चाहते हैं सिद्धू, विदेश मंत्रालय समेत कैप्टन अमरिंदर को लिखी चिट्ठी

चंडीगढ़। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू का पाकिस्तान के प्रति प्यार किसी से भी छिपा नहीं है। यही कारण है कि सीमा पार से एक बुलावा आता नहीं है और नवजोत सिंह सिद्धू इजाजत लेकर वहां के समारोह में पहुंच जाते हैं। पूर्व में अपने इस रवैये को लेकर कड़ी आलोचना झेल चुके सिद्धू एक बार फिर से पाकिस्तान जाने की तैयारी में है।

दरअसल कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाना चाहते हैं। यही नहीं उन्होंने इस सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और साथ ही विदेश मंत्रालय को चिट्ठी भी लिख दी है। हालांकि अभी उन्हें इस पत्र का जवाब मिलने का इंतजार है।

बताते चलें कि करतारपुर कॉरिडोर भारत समेत पाकिस्तान के श्रद्धालुओं के लिए 9 नवंबर से खोल दिया जाएगा। इस यात्रा के दौरान भारत से करतारपुर आने वाले सिख तीर्थयात्रियों को पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। उन्हें बस इसके लिए विदेश मंत्रालय की इजाजत लेनी होगी। हालांकि इससे पहले इस कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए एक बार फिर से नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जाने की इच्छा जाहिर की है।

गौरतलब हो कि काफी समय से लंबित यह परियोजना पंजाब को गुरदासपुर में स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को करतारपुर स्थित गुरुद्वारा साहिब  से जोड़ता है। जो कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा से महहज चार किलोमीटर की दूरी पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवाल जिले में स्थित है।