Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

इकबाल अंसारी पर हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

 

नई दिल्ली। बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी पर हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। कोर्ट ने इस पर जरूरी कार्रवाई करने का भरोसा दिया।

मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने सुप्रीम कोर्ट की संविधान बेंच को बताया कि मोहम्मद हासिम के बेटे और पक्षकार इकबाल अंसारी पर एक शूटर ने हमला किया है। अंसारी को पुलिस ने हमलावर से बचाया। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि इस हमले की जांच कराए जाने की जरूरत है या नहीं, लेकिन इस घटना पर कोर्ट की सामान्य टिप्पणी भी मायने रखती है। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि हम इसे देखेंगे और जरूरी कार्रवाई करेंगे।

एक शूटर ने कल यानि तीन सितंबर को इकबाल अंसारी के घर में घुसकर हमला किया और अयोध्या मामले में दावा वापस लेने के लिए धमकाया था।