Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भाजपा सांसद गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- सचिन तेंदुलकर की तरह दिया जाए युवराज सिंह को सम्मान

नई दिल्ली। क्रिकेट से लेकर राजनीति तक हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले पूर्व क्रिकेटर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने 2011 विश्वकप की विजेता भारतीय टीम के हीरो रहे युवराज सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि युवराज सिंह को भी सचिन तेंदुलकर जैसा सम्मान मिलना चाहिए।

गंभीर ने यह बात टाइम्स ऑफ इंडिया में लिखे अपने कॉलम के जरिए कही है। उन्होंने बीसीसीआई से मांग कीहै कि सचिन की तरह ही युवराज सिंह की जर्सी को भी रिटायर कर दिया जाए। गौरतलब हो कि सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट करियर के दौरान जिस 10 नंबर वाली जर्सी को पहनकर मैच खेलते थे। उनके क्रिकेट से रिटायर होने केबाद बीसीसीआई ने उनके सम्मान में उनकी जर्सी को भी रिटायर कर दिया था।

इसका मतलब यह है कि अब 10 नंबर की जर्सी भारत का कोई भी खिलाड़ी नहीं पहन सकता है। इसी तरह गौतम गंभीर ने युवराज सिंह के सम्मान में 12 नंबर की जर्सी को भी रिटायर करने की मांग की है। उन्होंने अपने कॉमल में लिखा है, ‘सितंबर का महीना मेरे लिए बेहद कास है। इसी महीने में हमने साल 2007 टी20 वर्ल्डकप जीता था। युवराज सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। साल 2011 में युवराज सिंह का प्रदर्शन देख मैं बीसीसीआई से मांग करूंगा कि बीसीसीआई युवराज सिंह की जर्सी नंबर 12 को रिटायर कर दे। ये युवराज सिंह जैसे क्रिकेटर को उचित सम्मान होगा।’