Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिहार पंचायत चुनाव: bihar panchayat elections 2021 will be held in 10 phases in vaishali district : वैशाली जिले में 10 चरण में संपन्न होगा पंचायत चुनाव, यहां जानिए अपने प्रखंड में वोटिंग-काउंटिंग का पूरा शिड्यूल

[ad_1]

चंद्रमणि कुमार, हाजीपुर
बिहार पंचायत चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। बिहार में जहां कुल 11 चरणों में पंचायत चुनाव होंगे, वहीं वैशाली जिले में 10 चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न होगा। वैशाली जिले में कुल 16 प्रखंड हैं। वैशाली जिले में पहले चरण का पंचायत चुनाव 29 सितंबर को हाजीपुर प्रखंड से शुरू होगा और 10वें चरण में राघोपुर और देसरी प्रखंड में पंचायत चुनाव समाप्त होगा।


वैशाली जिले के दूसरे चरण में 8 अक्टूबर को जन्दाहा, 20 अक्टूबर को लालगंज और चेहराकला, 24 अक्टूबर को बिदुपुर, 3 नवंबर को वैशाली और राजापाकर, 15 नवंबर को भगवानपुर और गोरौल, 24 नवंबर को महुआ और सहदेई बुज़ुर्ग, 29 नवंबर को पातेपुर, 08 दिसंबर को महनार और पटेढ़ी बेलसर प्रखंडों में पंचायत चुनाव संपन्न होगा। पंचायत चुनाव के घोषणा के साथ ही वैशाली जिला प्रशासन चुनाव की तैयारी में जोर शोर से जुट गया है। (बिहार पंचायत चुनाव से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें, मिलेगी पूरी जानकारी)

वैशाली जिले में प्रखंड इस तारीख को इस जगह पड़ेंगे वोट
29 सितम्बर- हाजीपुर में
8 अक्टूबर- जन्दाहा में
20 अक्टूबर- लालगंज और चेहराकलां में
24 अक्टूबर- बिद्दुपुर में
3 नवम्बर- वैशाली और राजापाकर में
15 नवम्बर- भगवानपुर और गोरौल में
24 नवम्बर- महुआ और सहदेई बुज़ुर्ग में
29 नवम्बर- पातेपुर में
8 दिसम्बर- महनार और पटेढ़ी बेलसर में
12 दिसम्बर- राघोपुर और देसरी में

हर फेज की वोटिंग के एक दिन बाद काउंटिंग
बिहार पंचायत चुनाव में रिजल्ट (Bihar Panchayat Chunav Result) के लिए इस बार ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। हर फेज की वोटिंग के एक दिन बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। यानी वोटिंग के करीब 48 घंटे के बाद ये स्पष्ट हो जाएगा किसने बाजी मारी है। पहली बार है जब बिहार पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, 6 पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच और पंच के पदों पर बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराया जाएगा। 4 पद जिनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए ईवीएम से मतदान कराया जाएगा।

पटना जिले में वोटिंग और काउंटिंग का पूरा शिड्यूल जानिए

दो सितंबर से शुरू होगा नामांकन
बिहार पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दो सितंबर से शुरू होगा। इस बार सूबे में वोटिंग की प्रक्रिया 11 फेज में संपन्न होगी। जिसमें 24 सितंबर को पहले चरण का मतदान है, वहीं 12 दिसंबर को आखिरी फेज की वोटिंग होगी।

Panchayat Election: वैशाली जिले में 10 चरण में संपन्न होगा पंचायत चुनाव, यहां जानिए अपने प्रखंड में वोटिंग-काउंटिंग का पूरा शिड्यूल

[ad_2]
Source link