Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

एक्सईएन से बातचीत में सभी मांगों पर बनी सहमति

सिरसा।।।।( सतीश बंसल )  ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सब अर्बन
यूनिट सिरसा एक्सईएन सब अर्बन डिविजन सिरसा के साथ कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर वक्र्स कमेटी की
मीटिंग हुई। मीटिंग में कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर लगभग सभी मांगों पर सहमति बनी। मुख्य तौर पर सभी
कच्चे कर्मचारियों को 7 तारीख से पहले हर महीने वेतन देने, सभी कच्चे और पक्के टेक्निकल कर्मचारियों को टी
एंड पी दिलवाना आउट सोर्स में लगे एस ए बनाए जाएंगे।

संदीप कुमार जेई सब अर्बन सबडिवीजन सिरसा से
नाथूसरी चौपटा बदली बिना कारण कर दी गई थी। उसको रिलीव नहीं किया जाएगा इस पर भी सहमति बनी।
एक्सईएन ने आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। इस मीटिंग में

मैनेजमेंट की तरफ  से एक्सईएन साहब हेड क्लर्क अकाउंटेंट यूनियन की तरफ से सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान,
मदन लाल कंबोज सर्कल सचिव, शीशपाल कैशियर, सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, गिरधारी लाल शर्मा,
गिरधारी लाल शर्मा, वरिष्ठ प्रधान सतबीर कुंडू प्रेस सचिव पदाधिकारी उपस्थित थे।