Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

पुण्यतिथि: राजकुमार ने पार्टी में की थी इस एक्ट्रेस की बेइज्जती, गोविंदा की शर्ट का बना लिया था रुमाल

“जानी…. ये बच्चों के खेलने की चीज नहीं…..हाथ कट जाए तो खून निकल आता है”. ये महज़ एक डायलॉग नहीं, बल्कि ये अंदाज़ है जिसको राजकुमार ने इस तरह बोला कि गली के बच्चे-बच्चे की ज़ुबान पर यूँ चढ़ा कि अब तक नहीं उतरा. बॉलीवुड को अपनी डायलॉग डिलीवरी से कायल करने वाले राजकुमार की आज पुण्यतिथि है.एक्टर राजकुमार की आज 22वीं पुण्यतिथि है.

व्यक्तिगत जीवन

3 जुलाई, 1996 को मुंबई में उनका निधन हो गया था. उनकी एक्टिंग स्टाइल, उनके सफेद जूते और डायलॉग आज भी दर्शकों में रोमांच भर देते हैं. उनका जन्म पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में 8 अक्टूबर, 1926 को एक मध्यमवर्गीय कश्मीरी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. उनका वास्तविक नाम कुलभूषण पंडित था. स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे मुंबई आ गए. वे मुंबई पुलिस में सब इंस्पेक्टर थे. उन्होंने 1952 में फिल्म ‘रंगीली’ से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी.

राजकुमार थे बेहद मुंहफट आदमी

राजकुमार बेहद मुंहफट आदमी थे. जो दिल में आता था, उसे शब्दों का बाण बनाकर सामने वाले पर दाग देते थे. ये बात तो सोचते भी नहीं थे कि सामने वाले को इसका बुरा लगेगा या नहीं. पेश हैं कुछ ऐसे किस्से, जो बॉलीवुड में बहुत मशहूर हैं. ये कितने सही हैं या गलत, ये तो हम नहीं बता सकते, लेकिन इन्हें खूब चटखारे लेकर सुनाया गया.

गोविंदा की शर्ट का बनवा लिया था रुमाल

राजकुमार और गोविंदा एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. गोविंदा झकाझक शर्ट पहने हुए राजकुमार के साथ शूटिंग खत्म होने के बाद वक्त बिता रहे थे. राजकुमार ने गोविंदा से कहा यार तुम्हारी शर्ट बहुत शानदार है. चीची इतने बड़े आर्टिस्ट की यह बात सुनकर बहुत खुश हो गए. उन्होंने कहा कि सर आपको यह शर्ट पसंद आ रही है तो आप रख लीजिए. राजकुमार ने गोविंदा से शर्ट ले ली. गोविंदा खुश हुए कि राजकुमार उनकी शर्ट पहनेंगे. दो दिन बाद चीची ने देखा कि राजकुमार ने उस शर्ट का एक रुमाल बनवाकर अपनी जेब में रखा हुआ है.

बप्पी लहरी की खिल्ली उड़ाई

एक पार्टी में संगीतकार बप्पी लाहिरी अक्खड़ राजकुमार से मिले. अपनी आदत के मुताबिक बप्पी ढेर सारे सोने से लदे हुए थे. बप्पी को राजकुमार ने ऊपर से नीचे देखा और फिर कहा वाह, शानदार. एक से एक गहने पहने हो, सिर्फ मंगलसूत्र की कमी रह गई है. बप्पी का मुंह खुला का खुला ही रह गया होगा.

जब जीनत की थी बेइजज्ती

जीनत अमान फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हो गई थी. दम मारो दम गाना धूम मचा चुका था. फिल्म निर्माता अपनी फिल्म में जीनत को साइन करने के लिए मरे जा रहे थे. एक पार्टी में जीनत की मुलाकात राजकुमार से हुई. जीनत को लगा तारीफ के दो-चार शब्द राजकुमार जैसे कलाकार से सुनने को मिलेगी. जीनत को राजकुमार ने देखा और कहा कि तुम इतनी सुंदर हो, फिल्मों में कोशिश क्यों नहीं करती. अब ये बात सुनकर जीनत का क्या हाल हुआ होगा, समझा ही जा सकता है.