हिंदी सिनेमा और ट्रेन्स यानि रेलगाड़ी का पुराना याराना रहा है | ट्रेन में कभी हीरो-हीरोइन मिलते हैं तो कभी दोनों साथ गाना हैं गाते हैं,तो कभी बच्चों को लेकर भी गाने बने हैं| अक्सर ये ट्रेन फिल्म की स्टोरी में एक मोड़ लती है

शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा के साथ ‘जब हैरी मेट सेजल’ फिल्म बना रहे फेमस फिल्म डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनायी थी | फिल्म ‘जब वी मेट’ से.फिल्म में शाहिद और करीना की मुलाक़ात ही ट्रेन में होती है, और वहीँ से फिल्म की कहानी बड़े दिलचस्प तरीके से आगे बढ़ती

ट्रेन के साथ इम्तियाज़ अली का हिट कनेक्शन हमें देखने को मिला उनकी एक और सुपरहिट फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी में’ फिल्म में. दिलफेंक लवर बॉय का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर की सीधी-साधी पढ़ाकू दीपिका पादुकोण से रेलवे प्लेटफार्म पर मुलाक़ात होती है, और यहीं से फ़िल्म आगे बढ़ पड़ती है एक के बाद एक इंटरेस्टिंग टर्निंग पॉइंट्स की तरफ|

हिंदी सिनेमा के इतिहास में थोडा पीछे जाएँ,तो पता चलता है कि ट्रेन पर फ़िल्म और गानों की शूटिंग कोई नयी बात नहीं है.बॉलीवुड की फिल्मों में ट्रेन के हिट कनेक्शन से नाम जुड़ा है पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का ज़रा याद कीजिये ‘आराधना’ फिल्म का वो गाना, जिसने राजेश खन्ना को बना दिया|बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार लाखों दिल धड़क उठे जब परदे पर काका ने अपने सपनों की रानी को दी आवाज़.

हिंदी सिनेमा की हिस्ट्री में मील का पत्थर कही जाने वाली फिल्म है ‘शोले’ जिसमे खतरनाक डाकू गब्बर से बदला लेने के लिए ठाकुर साहब जिन जय और वीरू को चुनते हैं.उन दोनों की बहादुरी का नमूना उन्होंने ट्रेन में ही देखा था.ट्रेन को सेंटर में रखकर शोले का ये एक्शन सीन आज भी सबको रोमांचित कर देता है |

‘दिल से’

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान ने कई फिल्मों में ट्रेन पर ऐसी सवारी की, कि उनकी हिट फिल्मों ने उन्हें किंग खान बना दिया.अब फिल्म ‘दिल से’ का ट्रेन सांग तो आज भी सबके ज़हन में बसा हुआ है.धड़धड़ाती सरपट भागती ट्रेन के ऊपर उससे लय मिलाकर कमाल का डांस और दिल को छू लेने वाला गाना हमें ले जाता है खूबसूरत नज़ारों के बीच.

शाहरुख़ और दीपिका पादुकोण की सुपरहिट फिल्म ‘’चेन्नई एक्सप्रेस’’ का टाइटल ही ट्रेन के नाम से मिलता जुलता है, क्योंकि ट्रेन में हुई दोनों की पहली मुलाकात ही सबको हिंट कर देती है फिल्म में एंटरटेनमेंट की एक्साइटिंग डोज़ की तरफ.

Song